कटक। जिले के नियाली पंचायत के साप्ताहिक हाट में बीती देर रात भीषण आग लगने से लगभग 50 अस्थायी दुकानें खाक हो गयीं। घटना की जानकारी पाते ही नियाली और ओड़शपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया।
अभी तक पता नहीं चल पाया है कि भयानक आग कैसे लगी। गनीमत यह रही कि रात होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, लाखों रुपये की सामग्री का नुकसान हो सकता है। स्थानीय सरपंच के पति प्रमोद बेहरा ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
