भुवनेश्वर – जाजपुर के धर्मशाला प्रखंड के हरिदासपुर के पंचायत के महिला कर्मचारी स्मितारानी बिश्वाल की हत्या का मामला संसद में उठाया जाएगा। कलाहांडी से सांसद तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा ने यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य पुलिस बीजद नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है । इस कारण राज्य पुलिस से सही जांच की आशा करना बेमानी है । उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के लिए आवश्यक होने पर भाजपा न्यायालय का दरबाजा खटखटा सकती है । उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि भाजपा विधायकों को विधानसभा मं इस मुद्दे को उठाने नहीं दिया जा रहा है । उन्हेंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी के बिना सदन को चालू रखना व बिल पारित करना अलोकतांत्रिक है ।
Check Also
बीजद के पूर्व विधायक विजय मोहंती का निधन
गेस्ट हाउस में पाये गये थे अचेत अवस्था में भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के …