- 
भक्तों के छूने से गरुड़ स्तम्भ हो रहा है पतला
 
पुरी। पुरीधाम स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के गरुड़ स्तम्भ की सुरक्षा के लिए उस पर चांदी की परत चढ़ायी जायेगी। इसके लिए एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और उसपर चर्चा की जा रही है। सहमति होने पर उसे अमल में लाया जायेगा।
यह जानकारी आज यहां श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रशासक (विकास) अजय जेना ने देते हुए बताया कि इस पर अनुमानित लागत 130 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि मंदिर का गरुड़ स्तंभ भक्तों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है। प्राचीन काल से ही यह माना जाता रहा है कि इसे छूने से शरीर स्वस्थ हो जाता है और पाप से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए यहां आने वाले भक्त पहले गरुड़ स्तंभ को छूते हैं और फिर महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करते हैं।
एसजेटीए की रिपोर्ट के मुताबिक, भक्तों के स्पर्श के कारण गरुड़ स्तंभ दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है। छूने से यह घिस रहा है और पतला होता जा रहा है। इससे खंभे की स्थिरता को खतरा पैदा हो गया है। चूंकि स्तंभ चंदन से बना है, इसलिए भक्तों के सीधे स्पर्श से बचना आवश्यक है।
गरुड़ स्तंभ की सुरक्षा के लिए एसजेटीए ने खंभे के चारों ओर स्टेनलेस स्टील फ्रेम स्थापित करने के साथ ही इसपर चांदी की परत चढ़ाने की योजना बनाई है। बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित भिरिंघी कामर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एसएन सिंह ने काम करने में रुचि दिखाई है। जेना बताया कि इस प्रस्ताव पर प्रारंभिक चर्चा जारी है। इस पर विभिन्न हितधारकों से राय मांगी गई है। जेना ने कहा कि अगर सहमति बनती है तो प्रस्ताव को लागू किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				