भुवनेश्वर। बलांगीर जिले के बेलपड़ा तहसील कार्यालय के सेक्शन अधिकारी युगल किशोर राउत 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किये गये हैं। एक जमीन के म्यूटेशन के लिए वह रिश्वत ले रहे थे, तभी विजिलेंस के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्हें रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उनके कार्यालय व पाटनागढ़ स्थित उनके घर पर भी एक साथ छापा मारा गया है। इस छापेमारी में बलांगीर के विजिलेंस डीएसपी पौलस्ती छत्रिया व उनकी टीम शामिल थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
