
संबलपुर। बीती शाम खेतराजपुर का दुर्गामंगलम हरियाणवी ताल पर थिरक उठा। हरियाणा नागरिक संघ की ओर से आयोजित होली उत्सव में हरियाणा के जानेमाने कलाकारों ने इस तरह शमां बांधा कि लोग झुमने को मजबूर हो गए। देर रात तक दुर्गामंगल में हरियाणवी संगीत की धून बिखरती रही और लोग मदहोश होते रहे। हरियाणा से पधारे कलाकार दीपा चौधरी, मौसम चौधरी, पूजा शर्मा एवं नीरज भटली ने उपस्थित दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ के डीआईजी राजकुमार बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन में हरियाणा नागरिक संघ के द्वारका प्रसाद अग्रवाल, जयकृष्णा अग्रवाल, गिरिधर अग्रवाल, शंभू बरेलिया, राजेन्द्र जिंदल एवं सुनील मित्तल समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
