-
हवाई अड्डे पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं देवी सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित करने और महाप्रसाद, प्रसिद्ध डालमा और पखाल जैसे पारंपरिक व्यंजनों को कम रेट पर उपलब्ध कराने का सुझाव
-
सांसद ने दिया यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और हवाई अड्डे के सौंर्दयीकरण को बढ़ाने का निर्देश

भुवनेश्वर। बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसे लेकर भुवनेश्वर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक यहां आयोजित हुई। इसमें हवाई अड्डे के विकास और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर चर्चा की गयी।
भुवनेश्वर की संसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व अंतर्राष्ट्रीय आईपीयू कार्यकारिणी सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की चेयरपर्सन अपराजिता षाड़ंगी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सलाहकार समिति के नवनियुक्त सदस्य उमेश खण्डेलवाल और जुगांसु शेखर पंडा का परिचय कराया गया तथा स्वागत किया गया। इस दौरान खण्डेलवाल और पंडा ने चैयरमैन तथा एयरपोर्ट निदेशक एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार जताया।
बताया गया है कि बैठक में यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा, एयरपोर्ट ग्राउंड का विस्तार, आधुनिकीकरण, पर्यावरण, सौन्दर्यीकरण और विभिन्न विषियों पर चर्चा एवं समीक्षा की गई।
बैठक में एयरपोर्ट निदेशक प्रसन्न प्रधान के साथ सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान सलाहकार समिति के सदस्य उमेश खण्डेलवाल ने प्रस्ताव दिया कि सम्पूर्ण विश्व में ओडिशा जगन्नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध है। इसलिए एयरपोर्ट पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ एवं श्री बलभद्र, देवी सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रसाद और प्रदेश का प्रसिद्ध डालमा और पखाल जैसे पारंपरिक व्यंजनों को भी एक दुकान में कम रेट पर व्यवस्था करनी चाहिए। इससे आगंतुकों को इससे रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा तथा प्रदेश के नागरिकों को सस्ते दर पर पारंपरिक भोजन उपलब्ध होगा। उनके इस प्रस्ताव का चैयरपर्सन के साथ-साथ सभी गणमान्य अधिकारियों ने सहमति जताई और शीघ्र विचार करने की बात कही। इससे पहले सांसद ने हवाई अड्डे की सुंदरता को बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां आने वाले हर यात्रियों की सुख-सुविधा का ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस हवाई अड्डे को वैश्विक स्तर की सुविधाओं से युक्त करने का सुझाव भी दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
