भुवनेश्वर। नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएएम) की ओर से देशभर के 10 हजार विद्यालयों में मौजूद एटीएल लैब में एटीएल टिंकरिंग दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एआईएएम एक तहत प्रयोग किया था। इस कार्यक्रम में सहयता के लिए सीएसआईआर-आईएमएमटी के वैज्ञानिक सात विद्यालयों में गये थे और वहां पर एटीएल टिंकरिंग दिवस-2022 मनाया। इस कार्यक्रम के लिए आईएमएमटी की ओर से चुने गये विद्यालयों में बीबी हाईस्कूल ढेंकानाल, सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, सरकारी बालिका उच्च विद्यालय यूनिट-6 भुवनेश्वर, केंद्रीय विद्यालय नंबर-4 भुवनेश्वर, केंद्रीय विद्यालय नंबर-5 भुवनेश्वर, सरकारी हाईस्कूल आईआरसी विलेज नयापल्ली एवं जवाहर विद्यापीठ पिपिलि शामिल थे। इन विद्यालयों में परीक्षा के लिए आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था आईएमएमटी ने की थी एवं व्यक्ति तौर पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन भी किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सभी सामग्रियों मिलाकर एक मोटर फैन तैयार किया था। इस दौरान आईएमएमटी के वैज्ञानिक डा संतोष कुमार बेहरा, डा सीमांतिनी नायक, डा ममता महापात्र, डा साहिद अनवर, डा आशुतोष रथ, डा विकास कुमार जेना, डा उमाकांत सुबुधि और डा देवीप्रसाद दाश ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की।
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …