भुवनेश्वर। बरगढ जिले के पद्मपुर उपचुनाव के बीच प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में राशि न मिलने को लेकर किसानों द्वारा आयोजित आंदोलन के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया है। तोमर ने कहा कि बीमा कंपनियों व राज्य सरकार को किसानों को राशि तत्काल देने के लिए कहा गया है। उन्होंने इस ट्वीट में इस मामले में आज सुबह केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से बातचीत होने की बात कही है।
तोमर ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज ओडिशा के बरगढ़ जिले के झारबंध, पद्मपुर व पाइकमाल प्रखंड में दिये जाने वाले बीमा क्लेम के बारे में मेरी चर्चा हुई।
एक और ट्वीट में तोमर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा गठित तकनीकी सलाहकार कमेटी द्वारा इस संबंध में निर्णय दिया जा चुका है। बीमा कंपनियों व राज्य सरकार को भी तत्काल प्रभाव से बीमा क्लेम जारी करने के लिए निर्देश दिया गया है। केन्द्र सरकार किसानों के क्लेमों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हेतु कटिबद्ध है।
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …