-
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस के छापे
भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मयूरभंज जिले के उदला स्थित आरडब्ल्यूएसएस के सहकारी अभियंता रवि नारायण पंडा के घर व सरकारी कार्यालय समेत कुल 8 स्थानों पर विजिलेंस द्वारा एक साथ छापेमारी की गयी। इसमें भुवनेश्वर के साथ-साथ केन्द्रापड़ा में उनके पैतृक घर व मयूरभंज जिले के सरकारी कार्यालय व आवास भी शामिल हैं।
विजिलेंस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंडा के भुवनेश्वर के आईगणिया स्थित तीन मंजिला भवन, खंडगिरि के शापिंग प्लाजा में स्थित एसपीएस कन्स्ट्रक्शन कन्सल्टेंसी, पात्रपड़ा में स्थित एक टू बीएचके फ्लैत, नयापल्ली स्थित त्रिवेणी अटोटैक प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी जारी थी।
इसी तरह केन्द्रापड़ा जिले के दानपुर स्थित उनके पैतृक घर, केन्द्रापड़ा जिले के कंसरा स्थित उनके ससुराल, मयूरभंज जिले के उदला स्थित उनके सरकारी कार्यालय व आवास में भी छापेमारी हुई। बताया गया है कि भुवनेश्वर विजिलेंस के विशेष न्यायाधीश के सर्च वारंट के आदेशानुसार छापा मारा जा रहा था। इसमें एक अतिरिक्त एसपी, 8 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 11 एएसआई व अन्य कर्मचारी में शामिल थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
