कटक। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर दो अक्टूबर से शुरू हुई जनसम्पर्क पदयात्रा कटक में आयोजित हुई। बीजू जनता दल के कटक जिला अध्यक्ष देवाशीष समांतराय एवं कटक के मेयर सुभाष सिंह के नेतृत्व में जनसम्पर्क पदयात्रा निकाली गयी।
इस पदयात्रा में कटक के बीजू जनता दल के शीर्ष के सभी पदाधिकारी, मुख्य रूप से कटक नगर अध्यक्ष मधु सूदन साहू, मो सरकार जीवन बिन्दु कटक जिला अध्यक्ष रंजन बिस्वाल, बीजू महिला जनता दल राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, बीजू महिला जनता दल कटक ज़िला अध्यक्ष अनिता बेहरा एवं कटक नगर अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह,
बीजू युवा जनता दल कटक नगर के अध्यक्ष सौम्यदीप घोष एवं कटक सिटी अध्यक्ष सन्तोष महापात्र, बीजू जनता दल कटक सिटी के महासचिव डॉ मोहमद आयुब (काबू भाई)
इत्यादि के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, सभी वार्डों के अध्यक्ष, सभी वार्ड के कॉरपोरेटर आदि शामिल थे। बताया गया है इस दौरान राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जनहित की परियोजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया, ताकि अधिक से अधिक लाभ लोग उठा सकें। पदयात्रा नेताजी आर्केड से शुरू हुई और समाज ऑफ़िस गोपबंधु पार्क तक जाकर समाप्त हुई। इस दौरान देवाशीष सामन्तराय एवं मेयर सुभाष सिंह ने गोपबंधु की मूर्ति में माल्यार्पण किया। इस दौरान समाज ऑफिस के सामने पार्क में बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा एवं महिला कार्यकर्ताओं ने गोपबंधु की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …