भुवनेश्वर। राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित बालियंता थाना क्षेत्र के रंगनीसाही में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान रंगनीसाही के दंडपाणी सेनापति के रूप में हुई है। उसका शव उसके घर के पीछे एक पेड़ से लटका मिला था।
आरोप लगाया है कि लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद के कारण सेनापति की हत्या कर दी गई है। बालियंता थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …