-
कांग्रेस नेता सुरेश राउतराय ने किया ऐलान
-
कहा- हमारे जगन्नाथ भगवान भी काले हैं, बयान अस्वीकार्य
-
प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने की अखिल गिरि पर कार्रवाई की मांग
भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश राउतराय ने कहा कि बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं है। गिरि ओडिशा आयेंगे, तो हम उनपर गोबर पोतेंगे।
इधर, पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री ने राष्ट्रपति के संबंध में जिन शब्दों का प्रयोग किया है वह राष्ट्रपति के पद का अपमान है। ऐसा कर उन्होंने पूरे देश को निंदित किया है। ऐसे में उन्हें गिरफतार किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को क्षमा याचना करना चाहिए।
उधर, काग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय ने कहा कि हमारे भगवान कृष्ण, जगन्नाथ काले रंग के हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि द्वारा जनजातीय बहन व भारत के राष्ट्रपति के प्रति आपत्तिजनक बयान देने का हम निंदा करते हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। यदि वह कभी ओडिशा आयेंगे तो उन पर गोबर पोता जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
