भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति अशालीन बयान के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा बालेश्वर से सांसद प्रताप षाड़ंगी ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति अशालीन बयान देकर ममता बनार्जी मंत्रिमंडल के मंत्री ने अपने स्वयं के चरित्र व संस्कार को उजागर किया है। ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहिए। आशा करता हूं ममता बनर्जी इस बारे में आवश्यक कदम उठायेंगी।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …