बालेश्वर। भारत के प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स के बालेश्वर डीलर प्रीमियर मोटर्स की तरफ से एक मोबाइल सर्विस व्यवस्था का उद्घाटन किया गया। बांपदा स्थित प्रीमियर हुंडई शोरूम मैं प्रीमीयर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शिबू पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हुंडई मोटर्स के जोनल बिजनेस कोर्डिनेटर ज्योंग युक चा, जोनल बिजनेस हेड विशाल खेर, रीजनल सेल्स हेड अनिरुद्ध राय, जोनल पोस्ट सेल्स हेड गोपेश पंडा प्रमुख उपस्थित होकर इस सेवा का शुभारंभ किया।
पोद्दार ने बताया कि हुंडई कार की मरम्मत के लिए सभी यंत्र एवं मैकेनिक सहित यह मोबाइल वैन ग्राहक के निकट जाकर सेवा प्रदान करेगी। विशेषकर बीच रास्ते में खराब हो जाने वाली गाड़ियों के लिए यह सेवा काफी लाभदायक होगी। इससे ग्राहकों को अपनी खराब गाड़ियां अब कंपनी के सर्विस सेंटर में लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल सर्विसमैन द्वारा ग्राहकों को अपने घर पर बैठे ही सभी प्रकार की मरम्मत सहित नियमित सर्विस की सेवा उपलब्ध होगी।
प्रीमियर मोटर्स के निदेशक अंकित पोद्दार ने मोबाइल सर्विस वैन के जरिए मिलने वाली सुविधाओं के संपर्क में सूचना दी। इस वैन में इंजन के ऑयल को बदलने की सुविधा, एयर कंप्रेसर, वाशिंग पंप सहित अन्य बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ इसमें एक सर्विस सुपरवाइजर सहित कंपनी द्वारा प्रशिक्षित मैकेनिक भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रसन्नजीत चक्रवर्ती, रत्नदीप गोस्वामी, मीनू पोद्दार, राजकुमार पोद्दार, मोहित पोद्दार, प्रिया पोद्दार, गरिमा पोद्दार, अंकिश पोद्दार, चितरंजन पंडा, कुमुद रंजन पति, महाप्रसाद जेना, आलोक कुमार नंद, आकाश दास महापात्र, प्रीतम राउत प्रमुख उपस्थित थे।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …