-
कारखाना दुवारा चालू होने कि उम्मीद से सभी के चेहरे पर मुस्कान – शुभेन्दु मंगराज
बालेश्वर। बालेश्वर एलोयस मजदूर संघ की संगठन के कार्यालय में एक साधारण सभा आयोजित है। इस सभा में यूनियन के अध्यक्ष शुभेंदु मंगराज की अध्यक्षता में आने वाले 10 दिनों में कारखाने में बिजली जोड़े जाने की सूचना उपस्थित सभी श्रमिकों को दी गई। विद्युत जुड़ने के दो-तीन दिन के अंदर ही कारखाने के दोनों फरनेन्स चालू कर दिए जाएंगे। इस सूचना पर कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी एवं मजदूरों के चेहरे पर पहले जैसी मुस्कान दोबारा लौट आयी है। मंगराज ने कहा कि इसके साथ ही कंपनी के द्वारा कारखाने के सभी श्रमिक एवं कर्मचारियों के ईएसआई एवं पीएफ की राशि भी प्रदान कर किये जायेंगे। अभी कारखाने में कुछ श्रमिक एवं कर्मचारी जाकर मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं। बिजली जोड़े जाने के बाद सभी श्रमिकों को दोबारा काम मिल जाएगा एवं वह पहले जैसे काम कर सकेंगे।
यह कारखाना बंद होने के कारण पिछले 2 सालों से इधर काम कर रहे मजदूरों का जीवन काफी जटिल हो गया था। यह कारखाना दोबारा चालू हो जाने से हजारों परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी एवं कारखानों को दोबारा चालू करने के लिए मजदूर यूनियन की तरफ से उन्होंने बालेश्वर एलओएस के उच्च प्रबंधक को यूनियन की तरफ से धन्यवाद दिया है।
इस बैठक में यूनियन के सचिव मनोरंजन माहालिक, विद्याधर साहू, नव किशोर नायक, अनूप नायक, गदाधर प्रधान, शशिकांत सामाल, बेणुधर पढिहारी, रघुनाथ प्रमाणिक, प्रफुल्ल नायक, कमल लोचन बेहेरा, अंशुमन मल्लिक, धीरेन बारिक पूर्ण चंद्र राउत, सर्वेश्वर राउत सहित भारी तादाद में कारखाना में कार्यरत मजदूर एवं श्रमिक उपस्थित थे।