-
20 लाख लोगों को आवास योजना के लिए योग्यता कार्ड वितरित
भुवनेश्वर. 20 लाख लोगों को आवास योजना के लिए योग्यता कार्ड वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि योग्यता कार्ड वितरित कर अयोग्य लाभार्थियों को योग्य बनाने की बीजद ने साजिश रची है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक समस्त कच्चा घरों को पक्का घर बनाने के लिए घोषणा की है, लेकिन राज्य सरकार आवास योजना में अनियमितता की है. फनी तूफान के बाद राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्क आर्डर देने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि राज्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घरों का निर्माण कर केन्द्र सरकार को युटिलाइजेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया है, लेकिन ओडिशा सरकार 10 माह बीत जाने के बाद भी लाभार्थियों की पहचान कर नहीं पायी है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आवास योजना में 10 अक्तूबर को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 12 लाख 75 हजार हिताधिकारियों के नाम थे. इस सूची में अनेक योग्य लाभार्थियों के नाम नहीं थे तथा अनेक जिनके पास इमारतें हैं, उन्हें योग्य दिखाकर इस सूची में डाला गया था. भाजपा ने इस मामले को उठाते हुए आंदोलन किया था. इसके बाद सरकार झूकी व सरकार ने कहा था कि संशोधित सूची जारी करेगी, लेकिन इस सूची को जारी करने में सरकार नाकाम रही. अब योग्यता कार्ड वितरित कर अयोग्य लाभार्थियों को योग्य बनाने की बीजद ने साजिश रची है.