-
भव्य रुप में शोभायात्रा निकली कीर्तन मंडली हुआ शामिल
शैलेश कुमार वर्मा.कटक
कटक: कटक में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्तिकेश्वर भगवान का पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद बुधवार और गुरुवार को भव्य रूप में शोभायात्रा के साथ कीर्तन मंडली के संग कार्तिकेश्वर भगवान के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं पूजा कमिटी शामिल थे.
प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा विभिन्न रूपों में भगवान के रूप में लोग नजर आए. कोई हनुमान, तो कोई शंकर, कोई सीता, कोई राम बने हुए थे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया था एवं विसर्जन के दौरान पुलिस बल साथ में थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
