भुवनेश्वर। पद्मपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को विधिवत रुप से विज्ञप्ति जारी हुई। पद्मपुर के उपजिलाधिकारी तथा रिटर्निंग आफिसर त्रिलोचन पात्र ने विज्ञप्ति जारी की।
विज्ञप्ति के अनुसार, पद्मपुर विधानसभा चुनाव के लिए दस नवंबर को विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही गुरुवार से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। 17 नवंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
उल्लेखनीय है कि गत तीन नवंबर को बीजद विधायक तथा पूर्व मंत्री विजय रंजन सिंह बरिहा का निधन हो गया था। इस कारण यह सीट रिक्त हुई है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …