भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचीं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति विशेष विमान से बीजू पटनायक हवाई अड्डे सुबह 10.50 पर पहुंचीं। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला ओडिशा दौरा है।
हवाई अड्डे पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व राज्य के मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र महापात्र ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद उन्हें भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात वह विशेष हेलीकाप्टर से पुरी के लिए रवाना हो गयीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
