-
मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिस्ट और स्पेशलिस्ट की भर्ती के लिए कॉर्पस फंड को मंजूरी दी
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल और बीएमसी अस्पताल के लिए अनुबंध के आधार पर सुपर स्पेशलिस्ट और स्पेशलिस्ट की भर्ती के लिए कॉर्पस फंड के प्रावधान को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इस मंजूरी से इन दोनों अस्पतालों पर निर्भर भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोगों को मुफ्त सुपर स्पेशियलिटी उपचार और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की सचिव शालिनी पंडित ने कहा कि यह फंड कैपिटल अस्पताल के निदेशक के पास होगा और वह पीजीआईएमईआर, भुवनेश्वर, निदेशक स्वास्थ्य सेवा ओडिशा (डीएचएस) और निदेशक कैपिटल अस्पताल, भुवनेश्वर को मिलाकर बनी एक समिति और आयुक्त, बीएमसी की अध्यक्षता में व्यक्तिगत बातचीत दरों पर उपयुक्त चिकित्सा पेशेवरों का चयन और नियुक्ति करेंगे।
यहां उल्लेखनीय है कि कैपिटल हॉस्पिटल को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के स्तर तक विकसित और विस्तारित किया जा रहा है। सरकार के इस तरह के कदम पर संतोष व्यक्त करते हुए बुद्धिजीवियों ने आशा व्यक्त की कि निजी अस्पतालों में आम लोगों को अत्यधिक महंगी सुपर स्पेशियलिटी देखभाल से बचाया जाएगा।