कटक। कटक में आयोजित विश्वप्रसिद्ध बालियात्रा मेला का अपना अलग ही महत्व है। करोना काल के बाद दो साल के बाद आयोजित होने जाने वाले इस मेला में लाखों लोगों की संख्या की उपस्थिति अनुमानित है। इसे देखते हुए हेल्प द ह्यूमूनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बालीयात्रा पड़िया में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल शिविर लगाया गया है। इसका उद्घाटन कटक की सुप्रसिद्ध समाज सेविका सम्पत्ति मोड़ा एवं कटक चौद्वार के पूर्व विधायक प्रभात बिस्वाल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिमन्यु दास एवं इंटरनेशनल एक महासंघ जेकब के अध्यक्ष प्रदीप बेहरा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
हेल्प द ह्यूमूनिटी कटक के अध्यक्ष शिशिर कुमार साहू की अध्यक्षता में बालियात्रा पड़िया का यह शिविर सेवा के लिए तैयार है। इसमें प्राथमिक उपचार के सभी उपकरण के साथ ही साथ लोगों को मास्क भी वितरित किया जाएगा।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …