भुवनेश्वर। पद्मपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को विधिवत रुप से विज्ञप्ति जारी होगी। आगामी 5 दिसंबर को इस उपचुनाव के लिए मतदान होगा। शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तिथि की घोषणा की गई थी।
इस घोषणा के अनुसार, पद्मपुर विधानसभा चुनाव के लिए दस नवंबर को विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही गुरुवार को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। 17 नवंबर तक नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेगा। 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। उल्लेखनीय है कि गत तीन नवंबर को बीजद विधायक तथा पूर्व मंत्री विजय रंजन सिंह बरिहा का निधन हो गया था। इस कारण यह सीट रिक्त हुई है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …