कटक। श्रीश्री रिद्धि-सिद्धी साईं बाबा मंदिर चावलियागंज का तीसरा वार्षिक महोत्सव बहुत ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम में पांच नवम्बर को भव्य कलशयात्रा काफी संख्या भक्तों के समावेश के साथ सम्पूर्ण हुई। छह नवम्बर को बाबा के मंदिर में यज्ञ एवं पूर्णाहुति दी गई, जिसका सभी भक्तों ने सम्पूर्ण लाभ उठाया। सात नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह विभिन्न अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। विशेष कर मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ट समाज सेविका एवं राज्य उपाध्यक्ष बीजू महिला जनता दल, सम्पत्ति मोड़ा ने उपस्थित रहकर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे बच्चों का एवं मंदिर परिवार के सदस्यों का उत्साह वर्धन किया। मोड़ा ने अपने सम्बोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे सेवामूलक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी जीव मात्र की सहयता के लिए मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि कटक भाईचारे का शहर है एवं चावलियागंज का भाईचारा न्यारा है। इसका अद्भुत मिलन इस मंच पर एवं विभिन्न वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चे जीवन्त उदाहरण है।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में शिवा हाथी, विजयलक्ष्मी महापात्र, बसन्त साहू, स्थानीय कार्पोरेटर मीना साहू, सुकांत साहनी, निरंजन साहू, अंजलि बेहरा, निरंजन साहू आदि ने उपस्थित रहकर संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रसंशा की एवं व्यक्तव्य में श्रीश्री साईं बाबा की अनुपम महिमा का वर्णन किया।
सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों और अन्य विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन से सभा का समापन हुआ।