-
निजिगढ़ तपांग में अवैध पत्थर खनन का आरोप
भुवनेश्वर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने मंगलवार को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) पर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोंका है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन खुर्दा के निजिगढ़ तपांग में अवैध पत्थर खनन का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि एसजेटीए ने खुर्दा के निजिगढ़ तपांग में श्री जगन्नाथ की भूमि पर 59 पत्थर खनन खदानें स्थापित की हैं। इससे पत्थर खनन गतिविधियों ने पर्यावरण पर कठोर प्रभाव डाला। खदानों में उत्खनित क्षेत्रों के जीर्णोद्धार, सुधार और पुनर्स्थापन की अनुमानित लागत 12 करोड़ रुपये है। एनजीटी ने एसजेटीए को चार माह के भीतर जुर्माने की राशि खुर्दा के जिलाधिकारी के पास जमा कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, खुर्दा के जिलाधिकारी को एक समिति बनाने और जुर्माने की राशि के साथ खुदाई वाले क्षेत्रों के नवीनीकरण, सुधार और बहाली का निर्देश दिया गया है।