पुरी। भुवनेश्वर के जाने-माने उद्योगपति तथा विशिष्ट समाजसेवी सुभाष भुरा ने कार्तिक महीने के पंचुक में सपत्नी अन्न
दान किया। कार्तिक महीने के अंतिम 5 दिनों को पंचुक कहा जाता है और इस दौरान पुरी स्थित श्रीमंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु श्री मंदिर पहुंचते हैं।
इस इस दौरान भक्तों की सेवा के लिए सुभाष भुरा और उनकी पत्नी की तरफ से भक्तों के भोजन के लिए प्रबंध किया गया था। श्री मंदिर से कुछ ही दूरी पर आयोजित शिविर में भक्तों को भोजन कराने के लिए प्रबंध किए गए थे। सुभाष भुरा ने कहा कि अनुदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है।
उन्होंने भक्तों के प्रति आभार जताया की उन्होंने सेवा का मौका दिया। भोजन करने के बाद कुछ भक्तों ने कहा कि इस शिविर का आयोजन उन जैसे लोगों के लिए काफी मददगार साबित होता है, जो लोग देश विदेश के विभिन्न जगहों से यहां प्रभु के दर्शन करने के लिए आते हैं।
उल्लेखनीय है कि चार धामों में शामिल जगन्नाथ धाम में अन्न दान
की एक अपनी पुरानी परंपरा है। मान्यता है कि यहां अन्न दान करने के बाद ही मनुष्य को चारों धाम का लाभ प्राप्त होता है।