-
मुकाबले को लेकर प्रशासन पूर्ण रुप से तैयार–जिलाधिकारी
पुरी. पर्यटकों के अधिक संख्या में आने के कारण पुरी में करोना वायरस को लेकर प्रशासन ने एक जरुरी बैठक की है. पुरी के जिलाधिकारी बलवंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुरी जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आरक्षी अधीक्षक, डीआरडीए के परियोजना निदेशक व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि पुरी जिले के सदर मुख्य चिकित्सालय में संदिग्ध करोना पीड़ित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड गठित किया गया है. बुधवार को इटली से आये दो पर्यटकों का स्क्रिनिंग किया गया है. 14 दिनों के अंदर पुरी आने वाले समस्त पर्यटकों के संबंध में जानकारी देने के लिए समस्त होटलों को जानकारी दी गई है. पुरी के समस्त होटलों को क्या करना चाहिए और नहीं करना चाहिए, इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गयी है. पंचायतीराज विभाग व समस्त प्रखंड व तहसील कार्यालयों को सतर्कता बरतने के लिए हिदायद दी गई है. विशेष कर छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है. बुखार, खांसी के लक्षण दिखने पर डाक्टरों को परामर्श करने के लिए हिदायद दी गई है. बैठक के बाद जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने कहा कि कोरोना का मुकाबला करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.