बालेश्वर। जिले के खंतापड़ा थाना क्षेत्र के दंडकाली मंदिर के पास गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान खंतापड़ा निवासी अभय कुमार पंडा के रूप में हुई है। आशंका है कि पूर्व रंजिश को लेकर उसकी हत्या की गई है। कथित तौर पर पंडा का आठ दिन पहले अपने गांव के चार लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। बाद में गांव के बुजुर्गों ने मामले को सुलझाया। इस बीच कल शाम वह बाजार गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। इसके बाद उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह वह मृत पाया गया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।