Home / Odisha / श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भव्य रूप में निशान शोभायात्रा निकली 

श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भव्य रूप में निशान शोभायात्रा निकली 

कटक :-श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट आलम चंद बाजार कटक से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई, उपाध्यक्ष दाऊदयाल अग्रवाल, चेयरमैन पवन चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, ट्रस्टी देवकीनंदन जोशी, दिनेश कमानी, रामकरण अग्रवाल,  शादी राम शर्मा, नरेश गनेड़ीवाल के नेतृत्व में 431 निशान शोभायात्रा निकाली गई.

यह शोभायात्रा श्री श्याम बाबा मंदिर आलम चंद बाजार से निकलकर गंगा मंदिर, गौरीशंकर पार्क, चौधरी बाजार, नया सड़क, एवं बालू बाजार होते हुए श्याम बाबा मंदिर पहुंची निशान शोभायात्रा से पूर्व मुख्य जजमान श्री सुरेश भरालेवाला के बेटी – दामाद ने विधिवत पूजा अर्चना की, तत्पश्चात शोभायात्रा का प्रारंभ किया गया. इस शोभायात्रा में रास्ते भर बाबा  की जय जयकार लगाते हुए ढोल नगाड़े के साथ निकलीनिकले.

इस शोभायात्रा में के दौरान मंदिर में हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों ने ठंडाई पकोड़े का लुफ्त उठाया. इस शोभायात्रा में शहर के कई समाजसेवी गणमान्य व्यक्ति  मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार कमानी, विश्वनाथ नरसिंह पुरिया, सुभाष अग्रवाल, बंटी केरिया, रतन बथवाल, एवं जीतू वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा. शोभायात्रा के पश्चात मंदिर में प्रसाद के रूप में राम खिचड़ी का सेवन किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *