भुवनेश्वर। पवित्र कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि व पवित्र आमला नवमी के अवसर पर पुरी जिले के साक्षीगोपाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। इस विशेष तिथि में श्रीकृष्ण के नटवर भेष व माता श्रीराधा के ओड़ियाणी भेष के दर्शन के साथ-साथ उनके चरणों के दर्शन के लिए राज्य के प्रमुख वैष्णव क्षेत्र साक्षीगोपाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे।
दो साल कोरोना के कारण भक्त इस दुर्लभ भेष के दर्शन से वंचित रहे थे। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पंक्ति में घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी। श्रद्धालु बैरिकेड के जरिये पंक्ति में सिंहद्वार से प्रवेश कर दर्शन के साथ-साथ मंदिर के चारों ओर परिक्रमा कर रहे थे।
आज की तिथि में साक्षी गोपीनाथ को नटवर भेष में व श्रीराधा को ओडियाणी भेष में सज्जित किया जाता है। इस भेष में श्रीकृष्ण को स्वर्ण मुकुट, स्वर्ण बंशी, कुंडल, हीरा, आदि आभूषण लगाया जाता है। माता श्रीराधा के चरण साल भर ढके रहते हैं, लेकिन आज ही के दिन भक्तों को उनके चरणों का दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है।