भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 26 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है। कुल पाजिटिव मामलों में से क्वारेंटाइन से 15 तथा स्थानीय संपर्क के 11 नये पाजिटिव मामले शामिल हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है। जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 2, बरगढ़ जिले में 1, कटक जिले में 4, देवगढ़ जिले में 2, खुर्दा जिले में 1, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 2, संबलपुर जिले में 1, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 10 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। अब तक राज्य में 41 नये मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल परीक्षण संख्या 33851483 हो गयी है, जबकि
सकारात्मक मरीजों की संख्या 1336195 हो चुकी है। इनमें से अब तक कुल 1326695 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 244 हैं।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …