भुवनेश्वर। मयूरभंज जिले के काप्तीपड़ा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि काप्तीपड़ा थाना क्षेत्र के संजुनपाल गांव की रहने वाली पद्मिनी प्रधान घर जा रही थी। इसी दौरान तभी कुछ हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गये।
कुछ स्थानीय लोगों ने पद्मिनी को खून से लथपथ बचा लिया और उसे उदला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया।
पुलिस ने कहा कि मामले में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …