भुवनेश्वर। मयूरभंज जिले में स्थित शिमिलिपाल टाइगर रिजर्व काफी दिनों के बाद आज सुबह से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। जशीपुर, कालिआणी गेट से 35 वाहनों व पिठाबटा गेट से 25 चार पहियों के वाहनों को अंदर जाने के लिए अनुमति दी जाएगी। पर्यटक इसके लिए आनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। पर्यटक सुबह 6 से 9 बजे तक बुकिंग काउंटर से अनुमति पत्र ले सकेंगे।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गेट के जरिये शिमिलिपाल में प्रवेश के दौरान कडाई से जांच की जाएगी। इसके अंदर पालीथिन, पकाये गये भोजन व मादक द्रव्य ले जाना मना है। पर्यटकों को दोपहर तीन बजे से पहले जोरंदा व बरेहीपाणी वाटरफल व चार बजे तक चहला छोड़ने के लिए कहा गया है। सभी प्रकार का नियम का पालन कर शिमिलिपाल घूमने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने कहा है कि यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …