पुरी। पुरी जिले के पिपिलि प्रखंड के धनपुर में मंगलवार को एक जंगली हाथी के घुस गया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल कायम है। बताया जाता है कि हाथी चंदका जंगल से भटककर इस बस्ती में घुस आया है। लोगों ने वन विभाग को इसकी मौजूदगी की सूचना दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, तीन साल पहले एक हाथी ने इलाके में दो लोगों की जान ले ली थी। उस समय की घटना लोगों के जेहन से नहीं मिट पाई है।
