भुवनेश्वर। आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का महापर्व संपन्न हो गया और व्रतियों ने पारण किया। बिस्वास, भुवनेश्वर द्वारा पहली बार न्यू बालियात्रा कुंआखाई छठघाट पर आयोजित दो दिवसीय सामूहिक अर्घ्य अर्पण के बाद आज भोर में ही ठेकुआ प्रसाद आमंत्रित तथा आगत लोगों को प्रदान किया गया। आज भोर से ही हजारों छठव्रती तथा परिवार के सदस्य घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे।
छठव्रतियों ने घाट ही पारण किया। आयोजन के अंत में बिस्वास के सचिव चन्द्रखेखर सिंह ने सभी छठव्रतियों को बधाई दी तथा आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, भुवनेश्वर नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन को भी सहयोग के लिए भी बिस्वास की ओर से आभार जताया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
