-
बीजद की बैठक में हुआ फैसला

संबलपुर। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी स्वर्गीय बीजू पटनायक की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। शांति नगर स्थित बीजद के कार्यालय में हुए विशेष बैठक में यह फैसला लिया गया। पूर्व विधायिका डा. रासेश्वरी पाणिग्राही की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में बीजद के निवनियुक्त जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ दास, पार्टी के संबलपुर पर्यवेक्षक नलिनीकांत प्रधान, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राजलक्ष्मी प्रधान, नगर निगम अध्यक्ष प्रफूल्ल दास, आर्तत्राण मिश्र, आनंद जेना, हीरालाल बेहेरा, गोकुल मेहेर, डा. प्रमोद रथ एवं पूर्व उपनगरपाल सिद्धार्थ साहा (सिद्धू) समेत पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
