
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्राकृति और आस्था के पर्व छठ महापर्व पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने ट्विट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने लिखा है कि छठपूजा के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान सूर्य सभी को अच्छा स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और जीवन में सफलता प्रदान करें। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने छठ पूजा के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान सूर्य की कृपा देशवासियों पर बनी रहे व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्य का वास हो।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
