भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चारों वेदों के प्रकांड ज्ञाता, निर्भिक संन्यासी, समाज सुधारक एवं युग प्रवर्तक चिंतक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः नमन। समाज में भारतीय संस्कृति, स्वदेशी व स्वभाषा के प्रति नवजागरण के उनके प्रयासों के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …