कोरापुट। केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस)-उड़ान के तहत भुवनेश्वर और कोरापुट जिले के जयपुर के बीच उद्घाटन उड़ान सेवा 31 अक्टूबर से शुरू होगी। इस रूट पर फ्लाइट का संचालन इंडिया वन एयर द्वारा किया जाना है। इसने 999 रुपये में टिकटों की एक सीमित प्रारंभिक पेशकश शुरू की है। इच्छुक लोग अपने टिकट बुक करने के लिए इंडियावन एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। यह जानकारी कंपनी ने ट्विट कर दी है।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …