भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में वाहनों के लिए हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए अवधि को एक माह और बढ़ा दी है।
परिवहन विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, जिन वाहनों के नंबर का अंतिम अंक 1 या 2, 3, 4 है उन्हें लगाने के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर होगी। वाहनों का अंतिम नंबर 5 या 6 होने पर वे दिसंबर के अंत तक लगाने होंगे। इसी तरह जिन वाहनों के नंबर का अंतिम अंत 7 या 8 हैं, उन्हें जनवरी के अंत तक हाई सिक्युरिटी नंबर लगाना अनिवार्य होगा। इसी तरह जिन वाहनों के नंबर के अंतिम अंक 9 या 0 हैं वे 28 फरवरी तक हाई सिक्युरिटी नंबर लगा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 2019 अप्रैल से पहले खरीदे गये वाहनों के मालिकों को हाई सिक्युरिटी नंबर लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्देश दिया गया था। गत जून माह में अस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी, लेकिन इन नंबरों को लगाने के लिए राज्य में आवश्यकीय अव संरचना का अभाव होने के कारण जब मामला हाईकोर्ट में गया तो राज्य सरकार ने पहले ही इसकी समय़ सीमा बढ़ायी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
