-
मंत्री तुषारकांति के सरकारी आवास में घुसे
-
नवीन निवास की घेराव की योजना रही विफल
भुवनेश्वर। पुरी जिले के जिलापरिषद सदस्य धर्मेन्द्र साहु आत्महत्या मामले में राज्य के जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश को जांच के दायरे में लाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ने पहले नवीन निवास का घेराव करने के प्रयास किया है, इसमें विफल होने के बाद संगठन के कार्यकर्ता राज्य के गृह राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा के सरकारी आवास में जबरन घुस गये। घटना स्थल पर भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह व पुलिस फोर्स के रहते हुए भी चकमा देते हुए छात्र कांग्रेस के कार्यकर्ता घुसने में सफल हो गये। मंत्री के घर पर भी अंडे फेंके।
एनएसयूआई के अध्यक्ष यासीर नवाज ने बताया कि इस मामले में उनकी मांग को यदि मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री स्वीकार नहीं करते हैं, तो आगामी दिन में राज्य के सभी मंत्रियों को आवास का घेराव किया जाएगा।
इससे पहले शनिवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता मंत्री समीर रंजन दास को मत्रिमंडल से बर्खास्त करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर नवीन निवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन एयरपोर्ट चौक पर पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान दोनों पक्ष भिडंत हो गयी। इसके बाद उन्होंने गृह राज्य मंत्री के आवास का घेराव किया। इस मामले में एनएसयूआई के नेता व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।