भुवनेश्वर। नंदनकानन प्राणी उद्यान के हाथी प्रेमा की शुक्रवार को मौत हो गई है । अस्वस्थ होने के कारण प्रेमा का कल से उपचार चल रहा था । आज प्रेमा ने अंतिम सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमा चट्टान में सो कर ही रह रहा था। अपने पैरों पर खड़ा होने में असमर्थ हो रहा था। प्रेमा को खड़ा करने के लिए विशेषज्ञों से सहायता मागी गई थी। इसके लिए सहकारी निदेशक कमल लोचन पुरोहित. केन्द्रीय़ चिडियाखाना के संयोजक तथा ओडिशा युनिवर्सिटी आफ एग्रिकलचल एंड टेक्नोलाजी के प्राणी चिकित्सा विभाग के प्रो निरंजन साहु व एक अन्य आये थे । उनके तत्वावधान में प्रेमा के पेट के नीचे बेल्ट बांध कर हाइड्रामशीन के जरिये उसे चट्टान से उठाया गया था। उठाने के बाद भी वह अपने पैरो पर खड़ा नहीं हो पाया था। पैर में संक्रमण होने के कारण उसकी चिकित्सा की गई थी लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो सका।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …