-
कटक में सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर मांग उठायेगी समिति – शैलेश वर्मा
कटक। कटक महानगर छठ पूजा समिति ओडिशा सरकार से कटक में सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर मांग करेगी। कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा मानिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि ओडिशा सरकार से कटक में सूर्य मंदिर बनाने को लेकर मांग करेंगे। पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि कटक में लगभग 35000 बिहारी समाज के लोग रहते हैं। कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष देवीगड़ा पूरीघाट में सन 2015 से लगातार भव्य रुप में छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। 2 वर्ष कोरोना काल के कारण छठ पूजा का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन कई घाटों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है।
छठ पूजा मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू होकर चार दिवसीय छठ पूजा शुरु हो चुका है, जो सोमवार 31 अक्टूबर को सूर्योदय होने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा का समापन किया जाएगा। इस वर्ष देवीगड़ा पुरीघाट में कटक महानगर छठ पूजा समिति की ओर से 10000 श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाट पर डाक्टर की 4 सदस्यों की टीम रखी गई है। साथ ही एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है एवं पत्र के माध्यम से कटक के मेयर सुभाष सिंह एवं बाराबटी विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकिम को घाट पर सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने को लेकर कहा गया है। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस पत्रकार सम्मेलन में कटक महानगर छठ पूजा समिति के उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सज्जन, राजनाथ चतुर्वेदी, सचिव मुकुंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज शर्मा, सह सचिव निखिल साहा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।