-
भुवनेश्वर में न्यू बालियात्रा, मंचेश्वर नदी तट पर सामूहिक छठ पूजन की तैयारियां जोरों पर
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित न्यू बालियात्रा, मंचेश्वर नदी तट पर सामूहिक छठ पूजन हेतु तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भुवनेश्वर की सरकारी पंजीकृत संस्था बिस्वास (बिहार सामाजिक कल्याण संस्था ) के सचिव चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि इस वर्ष -2022 के चार दिवसीय छठ महापर्व का पहला दिवस नहाय- खाय 28 अक्टूबर को है, जिसका पालन छठव्रती अपने-अपने घर पर पूरी पवित्रता के साथ करेंगे। 29 अक्तूबर को खरना है, जिसका पालन भी वे अपने-अपने घर पर ही अपने परिवार तथा अपने समस्त बंधु-बांधवों के साथ करेंगे। 30 अक्टूबर को वे सामूहिक छठ पूजन न्यू बालियात्रा, मंचेश्वर नदी तट पर करेंगे जिसमें पहला शाम का अर्घ्य भगवान सूर्यदेव तथा उनकी बहन छठ परमेश्वरी को देंगे। न्यू बालियात्रा मैदान मंचेश्वर नदी तट पर 3.30 बजे से व्रतियों के आने का सिलसिला आरंभ होगा। 31 अक्तूबर को छठव्रती अपना अंतिम भोर का अर्घ्य सुबह 4.30 बजे से देंगे। सिंह ने बताया कि सामूहिक छठ घाट की साफ-सफाई और घाट की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। उनके अनुसार बिस्वास के युवाओं में आयोजन को लेकर उत्साह तथा आत्मविश्वास कमाल का नजर आ रहा है। सभी उस पवित्र कार्य में जी-जान से लगे हुए हैं। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो सालों तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में छठ महापर्व का सामूहिक आयोजन नहीं हो पाया था। उस दौरान भुवनेश्वर के सभी छठव्रती अपने-अपने घर पर ही छठ पालन किये। कुछ लोग छठ मनाने के लिए अपने गांव बिहार चले गए। इस बार छठ महापर्व का सामूहिक आयोजन बिस्वास की ओर से न्यू बालियात्रा मैदान मंचेश्वर नदी तट पर विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखकर तथा व्रतियों की सुगमता को लेकर किया जा रहा है। छठ पूजा आयोजन कमेटी के चेयरमैन तथा बिस्वास के संगठन सचिव युवा चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि इस बार घाट की साफ-सफाई एवं अन्य सभी जिम्मेदारियां युवावर्ग ने अपने कंधे पर स्वेच्छा से ले लिया है, जिसमें बिस्वास की युवा अभिषेक मिश्र, अभिषेक चौरसिया, पुष्कर ठाकुर, विनय सिंह, गोविन्द चन्द्र सिंह, गोपी चन्द्र सिंह, नीरज सिंह, बच्चा सिंह, धुरेन्धर सिंह, अंजन दुबे, राहुल साह आदि प्रमुख हैं।
सचिव चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि न्यू बालियात्रा मैदान, मंचेश्वर नदी घाट पर छठ महापर्व को व्यवस्थित ढंग से मनाने के सभी इंतजाम पूरे हो चुके हैं। छठव्रतियों को घाट पर पहुंचने के लिए रामघाट से लेकर बिजली, यातायात,परिवहन, वाहन पार्किंग जैसी तमाम सुविधाएं बिश्वास की तरफ से उपलब्ध कराई जायेंगी। नदी एवं रास्ते में सुरक्षा के इंतजाम भी पोख्ते किए गए हैं। भुवनेश्वर में रहकर छठव्रत करनेवाले सभी छठव्रतियों से सादर अनुरोध है कि वे न्यू बालियात्रा मैदान, मंचेश्वर घाट पर आकर ही छठ परमेश्वरी का पूजन करें। सभी छठ व्रतियों को व्यवस्थित घाट मिले इसका भी पूरा प्रबंध किया जा चुका है। 30 अक्टूबर को शाम का अर्घ्य है और 31 अक्टूबर को भोर का अर्घ्य है।
संस्था के अध्यक्ष संजय झा के अनुसार बिस्वास को स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि का समर्थन मिल रहा है तथा बिस्वास के निमंत्रण पर स्थानीय विधायक, मेयर आदि भी बिस्वास के सामूहिक छठ पूजन में पधारने की अनुमति दे चुके हैं। उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के अनुसार भुवनेश्वर में चारों तरफ छठ के होडिंग, बैनर आदि लग चुके हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आयोजन की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।