भुवनेश्वर में हाई-प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन मामले की मुख्य आरोपी अर्चना नाग और उनके पति जगबंधु चंद यहां झारपड़ा की विशेष जेल में एक-दूसरे से मुलाकात की। इस जेल में दोनों बंद हैं। जेल अधीक्षक की मौजूदगी में दोनों एक-दूसरे से मिले।
विशेष रूप से अर्चना को राज्य के कई राजनीतिक दिग्गजों और व्यापारियों को हनी ट्रैपिंग और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले जगबंधु को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बारे में माना जाता है कि इस मामले में उसकी अहम भूमिका है।
जानकारी के अनुसार, लोकप्रिय ओड़िया फिल्म निर्माता अक्षय परिजा ने अर्चना के खिलाफ नयापल्ली और एक महिला ने खंडगिरि थाने में अलग-अलग शिकायतें दर्ज की थीं।
उसके आधार पर नाग के आवास की तलाशी ली गई। छापेमारी में पुलिस ने उसके पास से टैबलेट, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। मामले की जांच के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …