Home / Odisha / भाजपा ने बीजद पर लगाया धन वितरण का आरोप

भाजपा ने बीजद पर लगाया धन वितरण का आरोप

  •  धामनगर चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के प्रयास का लगाया आरोप

  •  राज्य चुनाव आयोग से मिलकर कार्रवाई की मांग

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी ने धामनगर चुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) पर एसएचजी समूहों के माध्यम से मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है।भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और उनसे धन वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने एक एसएचजी महिला पर नकद वितरण में शामिल होने का आरोप लगाया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा नेत्री लेखश्री सामंतसिंघार के नेतृत्व में भाजपा की एक टीम ने सीईओ से मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आरोपी महिला को दो दिन के भीतर गिरफ्तार नहीं करने पर उन्होंने भद्रक जिला कलेक्टर कार्यालय और राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी।
लेखाश्री ने कहा कि बीजद धामनगर उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। वे पैसे बांटकर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ने और वोट जीतने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से धन वितरण में शामिल महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यदि दो दिनों के भीतर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हमें पता चल जायेगा कि धामनगर चुनाव ईमानदारी से नहीं लड़ा गया था। इससे पहले भाजपा ने मुख्य चुनाव अधिकारी से धामनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी एसएचजी के सभी खातों को फ्रीज करने की मांग की थी।

पैसा वितरण नहीं हुआ – बीजद
इधर, लोकसभा की बीजद सदस्य मंजुलता मंडल ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि पैसा वितरण नहीं हुआ है और आरोप निराधार हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रहे हैं। इसलिए उपचुनाव में हमारी जीत जरूरी है।

Share this news

About desk

Check Also

नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त

राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *