
भुवनेश्वर। राजधानी स्थित नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क (एनजेडपी) में पिछले एक हफ्ते से बीमार सफेद बाघिन विजया की आज मौत हो गई। वहा इलाज किया जा रहा था, लेकिन आज उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि विजया का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण नंदनकानन के एक विशेष आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था। ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (ओयूएटी) से संबद्ध कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी के दो पशु चिकित्सक आज उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद जांच के लिए चिड़ियाघर गये थे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
