भुवनेश्वर। राजधानी स्थित नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क (एनजेडपी) में पिछले एक हफ्ते से बीमार सफेद बाघिन विजया की आज मौत हो गई। वहा इलाज किया जा रहा था, लेकिन आज उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि विजया का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण नंदनकानन के एक विशेष आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था। ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (ओयूएटी) से संबद्ध कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी के दो पशु चिकित्सक आज उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद जांच के लिए चिड़ियाघर गये थे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …