भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 57 नये पाजिटिव मामलों का पता चला है। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है। जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में 8 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी आयु 1 से 18 आयु वर्ग के बीच है। कुल 32 व्यक्ति संगरोध में हैं, जबकि 25 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 9,110 परीक्षण किये गये थे। परीक्षण सकारात्मकता दर 0.62% थी।
जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 4, कटक जिले में 4, देवगढ़ जिले में 4, गजपति जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 1, कलाहांडी जिले में 1, खुर्दा जिले में 8, कोरापुट जिले में 1, नयागढ़ जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 1, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 2, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 19 तथा स्टेट पूल में 2 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …