-
लोगों में दहशत का माहौल
नुआपड़ा। नुआपड़ा जिले के कोमना प्रखंड के बिसीबहल गांव के महालिंगपड़ा में हाथियों के प्रवेश लोग डरे हुए हैं। हाथियों के झुंड के प्रवेश करने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को हाथियों को भगाने के लिए किसी भी तरह के पटाखों का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी। कहा गया है कि ऐसा लगता है कि हाथियों का यह झुंड कोमना वन रेंज से बलांगीर वन रेंज की ओर बढ़ रहा है। वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। हाथियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। खबर लिखे जाने तक झुंड ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था, लेकिन इलाके में दहशत कायम थी।