कटक। सत्तारूढ़ बीजद के संगठनात्मक सचिव प्रणव प्रकाश दास को ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) का नया अध्यक्ष चुना गया है। संजय बेहरा को महासचिव, पंकज लोचन मोहंती को उपाध्यक्ष और विकास प्रधान को कोषाध्यक्ष चुना गया है। ये सभी निर्विरोध चुने गये हैं।

खेलते समय हुआ हादसा पुलिस और फायर टीम ने निकाले शव …