भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर संभावित चक्रवाती तूफान को देखते हुए सभी आश्रय स्थलों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही ओडिशा के सात जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। यह जानकारी देते हुए आज यहां राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक ने कहा कि जिलाधिकारियों को आवश्यक दवाएं, पेयजल आदि सभी जरूरी सामान रखने को कहा गया है। उन्हें चक्रवात आश्रय स्थलों को तैयार रखने के भी निर्देश दिये गये हैं। मल्लिक ने कहा कि जिलाधिकारियों से नियमित चर्चा की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
