भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर संभावित चक्रवाती तूफान को देखते हुए सभी आश्रय स्थलों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही ओडिशा के सात जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। यह जानकारी देते हुए आज यहां राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक ने कहा कि जिलाधिकारियों को आवश्यक दवाएं, पेयजल आदि सभी जरूरी सामान रखने को कहा गया है। उन्हें चक्रवात आश्रय स्थलों को तैयार रखने के भी निर्देश दिये गये हैं। मल्लिक ने कहा कि जिलाधिकारियों से नियमित चर्चा की जा रही है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि …